Thursday, January 16, 2025
spot_img
HomeराजनीतिBharat Movie||Salman Khan First Look || katrina kaif - Bharat Trailer, Teaser

Bharat Movie||Salman Khan First Look || katrina kaif – Bharat Trailer, Teaser

सलमान खान की फिल्म आने वाली हो और लोग उसका इंतज़ार ना करें ऐसा तो हो ही नहीं सकता और फिलहाल सलमान खान की फिल्म भारत फैंस के लिये इंतज़ार का सबब बनी हुई है सलमान खान की ये फिल्म 5 जून यानि ईद के मौके पर रिलिज़ होनी है।इस फिल्म में सलमान खान कई अलग अलग किरदार में नज़र आ वाले हैं।

फिल्म भारत में सलमान को जवानी से लेकर बुढ़ापे तक के किरदार में दिखाया गया है। और एक एक कर सलमान खान के लुक्स को रिवील  हो रहे हैं। 15 अप्रैल को फिल्म का पहला पोस्टर आया था। इसमें सलमान खान बूढ़े शख्स के किरदार में दिखे थे। जबकि दूसरे पोस्टर में सलमान खान यंग लुक नज़र आए। इस पोस्टर को साझा करते हुए सलमान ने लिखा “जवानी हमारी जानेमन थी”  पोस्टर में सलमान खान को किसी रॉकस्टार लुक में दिखाया गया है। पोस्टर में सर्कस के बैकग्राउंड के साथ मौत का एक कुंआ भी दिख रहा है।

पोस्टर को देख कर साफ होता है की फिल्म में सर्कस का अहम हिस्सा दिखाया जाएगा। पोस्टर में दिशा पटानी भी है लेकिन पोस्टर में दिशा को पहचानना काफी मुश्किल लगता है। पोस्टर में सर्कस के करतब करती एक लड़की नजर आती है जो दिशा पटानी ही हैं तो फिलहाल इस खबर में इतना ही इसी तरह की अन्य खबरों की जानकारी के लिये देखते रहिये हमारा चैनल और जाने से पहले इस वीडियो को लाईक करें शेयर करें और कमेंट बॉक्स में कमेंट करना ना भूलें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments