राजकुमार चौहान का टिकट काट कर मैदान में आए राजेशलिलोठिया मंगलवार को जब अपना नामांकन दाखिल करने निकले तो इलाके के दो धुरंधरों देवेंद्र यादव और सुरेंद्र के साथ उनके समर्थकों ने माहौल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी, हालांकि राजकुमार चौहान और जय किशन की अनुपस्थिति बता रही थी कि ये जो इतना मुस्कुरा रहे हैं, कई राजकुमार है जिन्हें ये छुपा रहे हैं, हालांकि इसके बाद भी ये कह रहे हैं कि राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी एक जुट है।
राजेशलिलोठिया, कांग्रेस प्रत्याशी, उत्तरी पश्चिमी दिल्ली (कांग्रेस एक जुट है, पूरे देश मे राहुल जी को प्रधानमंत्री बनने के लिए और संविधान बचाने के लिए कांग्रेस के कार्यकर्ता काम कर रहे हैं, हमारी चुनौती अपने पुराने किए गए कामों से है )
अपनी दही को तो कोई भी खट्टा नहीं कहता है साहब, इसीलिए जनाब भाजपा और आप के विचारधारा को कांग्रेस के समकक्ष रखना भी गंवार नहीं समझते, लेकिन राजनीति का मिजाज देखिए कि कल तक गठबंधन के लिए 4 3 का दांव खेलने को तैयार पार्टी आज कह रही है कि वो झूठ और फरेब से सत्ता में आने वालों से हाथ नहीं मिलाएंगे।