Thursday, January 16, 2025
spot_img
HomeअपराधDelhi में पकड़े गए Bunty Aur Babli, बड़ी है इनकी कहानी...

Delhi में पकड़े गए Bunty Aur Babli, बड़ी है इनकी कहानी…

उत्तर पूर्वी दिल्ली एसीपी नंद नगरी आनंद कुमार मिश्रा ने एक ऐसे स्नेचिंग लड़का लड़की गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो दिन में तो आम नागरिकों की तरह मेहनत मजदूरी का काम करते थे और शाम को ये दोनों लड़का लड़की बाइक पर लूट की वारदातों को अंजाम दिया करते थे। चौंकाने वाली बात यह है कि लड़का बाइक चलाता था और लड़की लूटपाट की घटना को अंजाम देती थी। पुलिस काफी समय से इन दोनों शातिर बंटी बबली की तलाश कर रही थी। जो अब पुलिस की गिरफ्त में है। बता दें की लड़का करावल नगर जबकि लड़की दिलशाद गार्डन की रहने वाली है दोनों शातिर लुटेरों का कहना है कि यह अपनी गरीबी से तंग आ चुके थे। जिसके चलते उन्होंने रईसों वाली जिंदगी जीने का फैसला लिया और अपराध की इस काली दुनिया में उतर गए। पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के बाद दर्जनों मामले सुलझाने का दावा किया है ।

दरअसल नंद नगरी में बीते 15 तारिक को 212 बस स्टैंड नंद नगरी में एक महिला के साथ आरोपी महिला   और उसके बॉयफैंड ने स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की लेकिन पीड़ित महिला ने आरोपी महिला जो बाइक पर पीछे बैठी थी उसे नीचे गिरा दिया और पब्लिक के मदद से पुलिस को पकड़वा दिया। बता दें की आरोपी महिला का नाम रेशमा बताया जा रहा है जो अपने बॉयफैंड गुड्डू इलियास उर्फ मोहम्मद अफजाल के साथ वारदात को अंजाम दिया करती थी जो दयाल पुर थाने का बीसी भी है। वारदात में बाइक को भी सीज कर लिया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments