Monday, January 27, 2025
spot_img
Homeराजनीतिबीएसपी और एलएसपी गठबंधन के कार्यालय का उद्घाटन

बीएसपी और एलएसपी गठबंधन के कार्यालय का उद्घाटन

बीएसपी और एलएसपी गठबंधन के कार्यालय का उद्घाटन

2019 के लोकसभा चुनावों की सरगर्मियां अब गर्मी के मौसम की तरह तेज होती हुई नजर आ रही है,  ।उम्मीदवारों ने अब अपने अपने चुनावी शतरंज के मोहरे चलना शुरू कर दिए हैं। फरीदाबाद लोकसभा सीट से बीएसपी और एलएसपी गठबंधन उम्मीदवार मनधीर सिंह मान ने ओल्ड फरीदाबाद में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया, जहां सैकड़ों लोगों ने उनका फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया और भारी मतों से जिताने का भरोसा दिलाया। इस दौरान उत्साहित कार्यकर्ताओं ने कहा कि उन्होंने चुनावों के लिए कमर कस ली है और पूरी मेहनत से जन-जन तक पहुंचकर मनधीर सिंह मान को वोट दिलाएंगे। कार्यकर्ताओं नेमनधीर सिंह मान को संसद पहुंचाने का प्रण भी लिया। ऑफिस उद्घाटन के मौके पर आए कार्यकर्ताओं ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस से त्रस्त जनता इस बार मनधीर सिंह मान को अपने लोकसभा क्षेत्र की कमान सौंपेगी और मनधीर सिंह मान संसद में जनता की आवाज बनकर गूंजेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments