Thursday, January 16, 2025
spot_img
Homeअन्यKottail- Milano International Apparel's New Branch Showroom Opened in Nangloi Delhi

Kottail- Milano International Apparel’s New Branch Showroom Opened in Nangloi Delhi

फेशन के इस दौर में हर कोई स्मार्ट एंड स्टाइलिश दिखना चाहता है। जिसमें कपड़ों का बहोत महत्व होता है। बात मैन्स वियर की हो तो मार्केट में तमाम रेडिमेड ब्रैंड उपलब्ध हैं जो बेस्ट क्वालिटी का दावा भी करते हैं लेकिन वो अपने बड़े बड़े टैग लाइंस के निचे छोटा सा लिखना नहीं भूलते कि  फैशन के दौर में गारंटी की उम्मीद ना करें । पर सभी ऐसे नहीं हैं, kottail एक ऐसा ही ब्रांड है जो आपको बेस्ट फैशन क्लोथ के साथ ही अच्छी गारंटी भी देता है। ख़ास बात ये हैं कि   Kottail अब केवल महानगरों में ही नहीं बल्कि  उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्यप्रदेश, पंजबा, बिहार और राजस्थान के 65 शहरों में उपलब्ध है। इसकी बेजोड़ क्वालिटी की वजह से इसे एक बार आजमाने वाले इसे छोड़ ही नहीं पाते। Kottail के प्रति लोगों के बढ़ते विश्वास के पिछे kottail के ओनर से लेकर डिजाइनर, टेलर मास्टर्स सहित पूरे स्टाफ की महनत छूपी है जो बेस्ट क्वालिटी के परिधान को आपके लिए बेहद अफोर्डेबल प्राईस में लाते हैं। खुशखबरी ये है कि  Kottail ने अपना 66 वां शोरुम आपके ही पास नागलोई में खोल दिया है। शो रुम की ओपनी के दिन यहां कंपनी के ओनर भी खूद मौजूद थे जिन्होंने अपने ब्रैंड के बारे में काफी कुछ बताया।

मौके पर kottail कंपनी के डायरेक्टर भी मौजूद थे जिन्होंने कंपनी की क्वालीटी और फैशन के बारे में जानकारी दीतो अगर आप भी कुछ नये और फैशनेबल कपड़े खरीदना चाहते हैं तो एक बार Kottail का रुख ज़रूर करें और आनंद ले अफोर्डेबल प्राइस पर बेस्ट फैशन वियर का

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments