दिल्ली एनसीआर के गाजियाबाद में लगातार गर्मी का पारा 43 व 44 तक पहुंच रहा है जिससे स्थानीय निवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा लेकिन लोगों की मजबूरी है भयंकर गर्मी में सड़कों पर निकलने के लिए किसी को अपनी रोजी रोटी की तलाश में कोई डॉक्टर के यहां हर कोई अपने जरूरी काम से आ जा रहे हैं लेकिन इस गर्मी की वजह से अस्पतालों में लाइने लगी हुई है।
और लोग गर्मी से बचने के लिए तरह तरह के उपाय कर रहे हैं कोई गन्ने का रस पीकर कोई शिकंजी तो को लस्सी पीकर अपने को गर्मी से बचाव कर रहे हैं ।जब इस संबंध में हमने लोगों से बात की तो उन्होंने बताया कि गर्मी बहुत ज्यादा पढ़ रही है ।
निकलना मुश्किल हो रहा है जिसकी वजह से गला सूख जाता है और प्यास लगती है इसी कारण तरल प्रदार्थ जैसे यानी शिकंजी और लस्सी जूस इत्यादि पीकर गर्मी से अपना बचाव कर रहे है ।गाजियाबाद के प्रसिद्ध डॉक्टर आरके पोद्दार ने बताया इस गर्मी में लोग कम निकले अगर कोई भी व्यक्ति गर्मी में बाहर निकले तो अपने को गर्मी से बचाने के लिए ढककर निकले समय-समय पर तरल पदार्थ यानी पानी व नमक चीनी का घोल या जूस इत्यादि को समय समय पर पीते रहे और बासी खाना चटपटी चीजें खाने से बचें इन चीजों के खाने से डिहाइड्रेशन ब्लड प्रेशर जैसी बीमारी का खतरा हो जाता है उल्टी दस्त लग जाते हैं ।