2017 में आई तेलुगू फिल्म अर्जुन रेड्डी की हिंदी रीमेक कबीर सिंह 21 जून को रिलीज़ हो चुकी है। रिलीज होते ही ये फिल्म शाहिद कपूर के करियर कि अब तक की सबसे बङी फिल्म बन चुकी है। इस फिल्म ने 20 करोङ 11 लाख रूपए की ओपनिंग कर शाहिद की ही फिल्म पदमावत का रिकॉर्ड तोङ दिया है। इस फिल्म में शाहिद कपूर का गुस्से से भरा किरदार लोगों को काफी पसंद आया है और वहीं दूसरी ओर कियारा को काफी शांत और शालीनता से भरा किरदार सौंपा गया है। यही नहीं इसे लोगों से ढेर सारा प्यार भी मिल रहा है। लोगों का मानना है की इस फिल्म में शाहिद कपूर का गुस्सैल अवतार ही फिल्म की धाकङ ओपनिंग का कारण है। ये फिल्म 4 ही दिनों में 70 करोङ का आंकङा पार कर न जाने कितनी फिल्मों के रिकॉर्ड तोङ चुकी है। फिल्म को काफी अच्छे रिव्यू मिले हैं साथ ही शाहिद कियारा की जोङी को काफी सराहा भी जा रहा है।