देश की सबसे तेज़ गति से चलने वाली दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस चलने की तैयारी पूरी चुकी है। उत्तर रेलवे ने नई दिल्ली से कटरा के बीच इस ट्रेन का ट्रायल करने का ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया है। लेकिन ये ट्रेन सामान्य रूप से वैष्णों देवी के लिए चलेगी या नहीं, इस बात को लेकर रेलवे बोर्ड फिलहाल उलझन में है। सफल ट्रायल के बाद ही ये तय हो पायेगा की इस ट्रेन को किस रूट पर चलाया जाएगा। इस ट्रेन का ट्रायल रन करीबन 8 घंटे का होगा और इन 8 घंटो में ये ट्रेन नई दिल्ली से कटरा तक की दूरी तय करेगी। ये ट्रेन नई दिल्ली स्टेशन से चलने के बाद अंबाला, लुधियाना जंक्शन ,जम्मू तवी से होते हिए कटरा स्टेशन पहुंचेगी। तीनों स्टेशनों पर ये ट्रेन दो-दो मिनट के लिए रुकेगी। ट्रायल रन में यह ट्रेन सुबह 6 बजे नई दिल्ली से चल कर कटरा स्टेशन पर दोपहर 2 बजे तक पहुँचेगी। ये ट्रेन इस सफर को 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पूरा करेगी