दिल्ली से सटे फरीदाबाद में रविवार को एक बार फिर तेज़ रफ्तार का कहर देखने को मिला, जब एक तेज रफ़्तार रिट्ज कार ने साइकल सवार दो युवकों को टक्कर मार दिया। इसमें एक युवक की तो घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे को इलाज के लिए दिल्ली के एक अस्पताल में दाखिल कराया गया है, जहाँ उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में साफ़ देखा जा सकता है कि पहले इस साइकल पर तीन युवक थे, लेकिन सड़क पार करते समय पीछे बैठा युवक साइकल से उतर गया। इसके बाद दो युवक गुड्डू और साहिल साइकल से सड़क पार करने लगे, तभी पलवल की तरफ से आ रही एक तेज रफ़्तार रिट्ज कार ने उन्हें टक्कर मार दी। कार की रफ़्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टक्कर लगने से दोनों युवक करीब 20 मीटर दूर जा गिरे। टक्कर के बाद आस पास खड़े लोगों ने घायल युवकों को बचाने की कोशिश की, लेकिन जब तक पुलिस आकर उन्हें अस्पताल ले जाती, उनमे से एक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे को गंभीर हालत में दिल्ली के एक अस्पताल में दाखिल कराया गया है। पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज करते हुए उसने कार को अपने कब्जे में ले लिया है, लेकिन आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं।
फरीदाबाद में तेज रफ्तार कार ने दो युवकों को मारी टक्कर
RELATED ARTICLES