Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeअन्यHallmark Banquets में Lions Club, Preet Vihar की Meeting

Hallmark Banquets में Lions Club, Preet Vihar की Meeting

उत्तर पूर्वी दिल्ली के कड़कड़डूमा स्थित हॉलमार्क बैंक्वेट हॉल में लायंस क्लब प्रीत विहार की तरफ से 31 इंस्टॉलेशन सेरेमनी प्रोग्राम का आयोजन किया गया। लायंस क्लब की इस मीटिंग में कई गणमाण्य लोग और विशिष्ट अतिथी मौजूद र। प्रोग्राम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई।साथ ही राष्ट्रगान गाकर भारत माता के नारे भी लगाए गए।

सेरेमनी में आए अतिथि गणों का स्वागत माला पहनाकर किया गया और संस्था से जुड़ी तमाम बातों पर विचार भी व्यक्त किए गए। आपको बता दें कि लायंस क्लब संस्था एक ऐसी संस्था है जो मानव सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहती है।

चाहे गरीब बच्चों को सहारा देना हो चाहे स्वास्थ संबंधी कैंप लगाना हो संस्था हमेशा निशुल्क लोगों की मानव सेवा करती आ रही है इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए इस मीटिंग का आयोजन किया गया ताकि मानव सेवा को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा देकर लोगों का सहयोग किया जा सकें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments