Thursday, January 16, 2025
spot_img
HomeअपराधVSPK School में सफेद होता है काला पैसा

VSPK School में सफेद होता है काला पैसा

रोहिणी सैक्टर 13 के बड़े स्कूल VSPK इंटरनेशनल की टीचर्स ने शुक्रवार सुबह स्कूल के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रही टीचर्स का आरोप है कि नौकरी के नाम पर स्कूल इनसे बंधुआ मजदूरी करा रहा है। क्योंकि डायरेक्टरेट ऑफ़ एजुकेशन को दिए एक जवाब के अनुसार स्कूल म एक भी परमानेंट स्टाफ है ही नहीं। जो हैं उन्हें स्कूल ने अपॉइंटमेंट लेटर तो दिया नहीं, उल्टे हर साल इनसे एडवांस में इस्तीफा ले लिया जाता है। नाम तो इंटरनेशनल है, लेकिन सैलरी चेक से आती है और उसका एक हिस्सा नकद वापस करना पड़ता है। यही नहीं गर्मी की छुट्टियों में जो सैलरी दी जाती है वह स्कूल के एक ट्रस्ट के डोनेशन के नाम पर वापस ले लिया जाता है। साल में मिलने वाले इंक्रीमेंट को नौकरी छोड़ते समय देने की बात कहते हैं। 

स्कूल के गेट पर नारेबाजी कर रही शिक्षकों से स्कूल इत्तेफाक नहीं रखता है। स्कूल प्रशासन ने इस मामले में कैमरे पर तो कुछ नहीं कहा, लेकिन अनौपचारिक तौर पर उनका कहना है कि इस महीने सैलरी देने में थोड़ी देरी जरूर हो गई है, जिसका समाधान शुक्रवार को ही हो जाएगा। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments