देश की राजधानी अब खाटूश्याम की राजधानी ने नाम से भी पहचान बनाती जा रही है, जिसका श्रेय दिल्ली मे रहने वाले श्याम भक्तो के साथ साथ श्याम भजनो के गायको को भी जाता है, शनिवार को श्याम भजनो से भरी शाम दिल्ली के जापानी पार्क मे देखने को मिली जहा पर 10वें श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव का आयोजन किया गया|
ये श्याम संकीर्तन महोत्सव, नया बाजार श्री खाटू श्याम सेवा मण्डल की ओऱ से आयोजित किया गया… जिसमें सभी प्रमुख गायक जैसे की कलकत्ता से जय शंकर चौधरी, वृन्दावन से श्री नरेश चंद जी शास्त्री और बीकानेर से भाई प्रवेश शर्मा ने श्याम भजनो से ऐसा समा बांधा की पूरा प्रांगण श्याममय हो गया|
इस महोत्सव मे श्याम बाबा का भव्य दरबार भी देखने को मिला और प्रांगण में बैठे सभी श्याम प्रेमियों ने इस कार्यक्रम का खूब लुफ्त उठाया|