बल्लभगढ़ के बस स्टैंड पर उस वक्त अफरा तफरी का महौल बन गया जब परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने अचानक अपने काफिले को रुकवा कर बसों का औचक निरिक्षण करना शुरु कर दिया । मूलचंद शर्मा ने बसों के कागजात चेक किये। लेकिन बस वालों के पास बसों के कागज़ पूरे नहीं मिले और ना ही कोई लाईसेंस …..जिसके बाद परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने अधिकारियों को सभी गाडियों को इंपाउंड कराने का आदेश जारी कर दिया।भविष्य के लिये भी अधिकारियों को सख्त आदेश दिये …बता दें कि जब से मूलचंद शर्मा परिवहन मंत्री बने हैं तब से लगातार एक्टिव मोड में दिख रहे हैं बात गुरुग्राम की करें फरीदाबाद की करें या फिर अन्य जिलों की मूलचंद शर्मा लगातार अवैध रूप से चल रही बसों पर शिकंजा कसे हुए हैं।