रविवार को पोचेफस्ट्रूम में हुआ आई सी सी अंडर 19 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश ने भारत को तीन रन से हराया। बांग्लादेश की टीम ने अकबर अली के कप्तानी में पहली बार डकवर्थ लुईस के तहत खिताब जीत कर इतिहास रचा। भारत ने बल्लेबाज़ी कर मैच कि शुरुवात कि और बांग्लादेश को कुल 178 रन का लक्ष्य दिया। जब बांग्लादेश ने 41 ओवर में सात विकेट पर 163 रन बना लिए थे तब बारिश के कारण खेल को रोकना पड़ा। बादल के हटते ही मैच दुबारा शुरू हुआ और बांग्लादेश को 46 ओवर में 170 रन का लक्ष्य मिला जो टीम ने 42.1 ओवर में सात विकेट पर 170 रन बना कर हासिल किया। बता दें, कि बांग्लादेशी बल्लेबाज़ परवेज हुसैन इमोन पैर में जकड़न से परेशान थे उसके बावजूद उन्होंने ने 47 रन बनाए। बांग्लादेशी कैप्टन अकबर अली ने 77 गेंदों में चार चौकों और एक छक्का मार कर 43 रन बनाए।
अंडर 19 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश ने भारत को तीन रन से हराया।
RELATED ARTICLES