Rohini – ” आप” को बड़ा झटका , नेता जय कुमार बंसल बीजेपी में शामिल , कहा “आप ” बनी पार्टनर शिप फर्म|
पिछले पांच सालों से विधान सभा चुनाव की तयारी में लगे विधान सभा अध्यक्ष जय कुमार बंसल रोहिणी में गलत शख्स को टिकट दिए जाने पर नाराजगी ही जाहिर नहीं की बल्कि आम आदमी पार्टी को छोड़ कर बीजेपी में शामिल हो गए |जय कुमार बंसल का कहना है की आज आम आदमी पार्टी ने जिस तरह से टिकट वितरण किया उससे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता खुद को ठगा से महसूस कर रहे है |जय कुमार बंसल का आरोप है की यह पार्टी नहीं तीन आदमियों की कम्पनी बनकर रह गयी है |
जय कुमार बंसल ने मुख्य मंत्री अरविन्द केजीरवाल को आम आदमी पार्टी को सोनिया गाँधी बताया| जय कुमार बंसल ने कहा की आज देश को मोदी जैसे नेताओं की जरूरत है |उनके साथ सैकड़ों की तादाद में बीजेपी जॉइन कर रहे है और मोदी और अमित शाह के हाथ मजबूर कर रहे है |जय कुमार बंसल ने दावा किया की रोहिणी से बीजेपी प्रत्याशी विजेंद्र गुप्ता को विजयी बनानकर उनके हाथ मजबूर करेंगे | जय कुमार बंसल के अलावा आम आदमी पार्टी के कई नेता और निगम पार्षद आम आदमी पार्टी का दमन छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए है |आने वाले कुछ दिनों में इनकी दादाद और बढ़ सकती है | जय कुमार बंसल के बीजेपी में जाने से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी राजेश नामा बंसीवाला के लिए चिंता जनक है |इससे भी ज्यादा चिंताजनक जय कुमार बंसल के बागी तेवर है | देखिये ये रिपोर्ट –