Wednesday, January 22, 2025
spot_img
Homeअन्यट्रंप के मेन्यू में परोसे गए ब्रॉकली समोसे ने सोशल मीडिया पर...

ट्रंप के मेन्यू में परोसे गए ब्रॉकली समोसे ने सोशल मीडिया पर मचाया बवाल

नॉनवेज के शौकीन अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के स्वागत में गुजरात के साबरमती आश्रम में ऑल वेजिटेरियन मेन्यू रखा गया था. इस मेन्यू का एक आइटम सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हो रहा है और वो है ब्रॉकली समोसा. सोशल मीडिया यूज़र्स ट्रंप को सर्व किए गए इस स्पेशल समोसे से ख़ासे नाराज़ हैं. एक यूज़र ने कमेंट किया, “अगर आप समोसे की फिलिंग बदल रहे हैं तो उसकी भावनाओं के साथ खेल रहे हैं. ब्रोकली समोसा समोसा नहीं है.” एक और यूज़र ने लिखा, “मुझे डरावना अहसास हो रहा है कि ब्रोकली समोसा देखने के बाद राष्ट्रपति ट्रम्प बहुत समय तक उदास रहेंगे.” एक अन्य यूज़र ने लिखा, “क्या ट्रम्प अंकल चटनी या मेयोनेज़ के साथ ब्रोकली समोसा खाएंगे?”…तो किसी ने कमेंट किया कि समोसे में आलू नहीं तो वो समोसा नहीं. यहां तक कि फिल्ममेकर हंसल मेहता ने तो मज़ाकिया अंदाज़ में इसे असंवैधानिक तक कह दिया.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments