स्कूल एजुकेशन के क्षेत्र में देश के जाने माने ब्रांड और सस्थान दिल्ली पब्लिक स्कूल ने अपने 25 साल पूरे कर लिये हैं। और देश भर के डीपीएस नेटवर्क में इसे एनुअल इवेंट के साथ सेलिब्रेट किया जा रहा है।दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 24 स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में भी इसकी धूम देखने को मिली| डीपीएस रोहिणी के इस सिलवर जुबली सेलिब्रेशन में एंटरटेनमेंट इनफोरमेंशन आर्ट एंट क्राफ्ट और कल्चर का बेहतरीन कोबिनेशन देखने को मिला । यहां आए स्टूडेंस और उनके पैरेंट्स ने भी इसे बखूबी एप्रीशिएट किया ।दिल्ली पब्लिक स्कूल के इस कार्यक्रम में बच्चों को पारिवारिक मूल्यों से जोड़ने के लिये भी विषेश रुप से एक्टिविटिज़ रखी गयी थीं।
Delhi Public School Celebrate’s 25th anniversary with social cause
RELATED ARTICLES