Friday, March 21, 2025
spot_img
Homeखेलकमबैक के लिए तैयार दिखे धोनी, रांची स्टेडियम में की प्रैक्टिस

कमबैक के लिए तैयार दिखे धोनी, रांची स्टेडियम में की प्रैक्टिस

ख़ुशबू शर्मा, दिल्ली दर्पण टीवी

पूर्व भारतीय कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर से रांची के JSCA स्टेडियम में प्रैक्टिस के लिए उतरे. उन्होंने स्थानीय क्रिकेटर्स के साथ नेट्स पर पसीना बहाया. पिछले साल जुलाई में इंग्लैंड में वर्ल्ड कप का मैच खेलने के बाद से धोनी के फ्यूचर को लेकर कयास लगते रहे हैं. हालांकि, धोनी ने आधिकारिक रूप से अपनी ओर से कोई स्टेटमेंट नहीं दी है. धोनी ने पिछले साल नवंबर में कहा था कि उनके फ्यूचर प्लान को जानने के लिए जनवरी तक का इंतजार करें. धोनी ने जनवरी में रांची में ही झारखंड रणजी टीम के साथ एक दिन प्रैक्टिस की थी. ये दूसरी बार है जब वो नेट्स पर पहुंचे हैं. इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि धोनी 1 मार्च से चेन्नै में होंगे और IPL की अपनी टीम के साथ प्रैक्टिस करेंगे. इस बार वह चेन्नई सुपर किंग्स को चौथी बार चैंपियन बनाने के लिए कमर कसेंगे. पिछली बार धोनी की टीम टूर्नमेंट के फाइनल में सिर्फ 1 रन से ये खिताब चूक गई थी और चैंपिनय बनी थी मुंबई इंडियंस. इस बार टूर्नमेंट का पहला मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच वानखेडे़ में ही खेला जाएगा.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments