निर्भया गैंगरेप केस के दोषियों को अलग-अलग फांसी देने की केंद्र सरकार की याचिका पर सुनवाई एक बार फिर टल गई है. सुप्रीम कोर्ट अब इस मामले की सुनवाई 5 मार्च को करेगा. ऐसे में सवाल फिर से खड़ा हो गया है कि क्या 3 मार्च को दोषियों को फांसी होगी ? हालांकि निर्भया के तीन दोषियों के सभी कानूनी विकल्प ख़त्म हो चुके हैं और चौथा दोषी पवन अपने विकल्प का इस्तेमाल करने का इच्छुक नहीं है. ऐसे में ये तय माना जा रहा है कि 3 मार्च को इन गुनहगारों को फांसी के फंदे से लटका दिया जाएगा. केंद्र सरकार ने अपनी याचिका में कहा था कि चारों दोषी कानून के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, लिहाज़ा उन्हें अलग-अलग फांसी दी जाए. कोर्ट ने अब केंद्र से नई रिपोर्ट मांगी है.
निर्भया के गुनहगारों को फांसी पर केंद्र की याचिका पर सुनवाई
RELATED ARTICLES