Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeमनोरंजनMentalhood UNCUT Scenes LEAKED || Karisma Kapoor

Mentalhood UNCUT Scenes LEAKED || Karisma Kapoor

पिछले कुछ सालों में डिजिटल प्लेटफॉर्म काफी ज्यादा तेजी से सक्रिय हो गया है. नेटफ्लिक्स, एमेजन प्राइम ज़ी और हॉटस्टार जैसे प्लेटफॉर्म्स पर बॉलीवुड सेलेब्स संभावनाएं तलाश रहे हैं. इस फेहरिश्त में करिश्मा कपूर भी शामिल हो गई हैं. करिश्मा की वेब सीरीज मेंटलहुड का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. मेंटलहुड एक ऐसी वेब सीरीज है जिसमें हसबेंड और वाइफ के रिलेशनशिप के चलते बच्चों की परवरिश पर कितना असर पड़ता है ये दिखाने की कोशिश की है. साथ ही एक शादीशुदा महिला को किन-किन जिम्मेदारियों का सामना करना पड़ता है और ऐसा करने के दौरान कैसे उसका खुद का अस्तित्व खतरे में पड़ जाता है ये भी दिखाने की कोशिश की गई है. दरअसल इस वेब सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे मदरहु़ड से कैसे एक मां की जर्नी मेंटलहुड में तब्दील कर देती है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे मिसअंडरस्टेंडिंग्स के चलते फैमिली को तरह-तरह की मुसीबतों का सामना करना पड़ता है मगर इसके बावजूद सुपरमॉम्स के पास कुछ ऐसे प्लान्स होते हैं जो जिदगी को ट्रैक पर ले आते हैं। करिश्मा कपूर ने इंस्टाग्राम पर ट्रेलर शेयर किया  है और कैप्शन में लिखा है पैरेंटिंग नहीं रहेगी सेम, जब ये सुपरमॉम्स अपने ए-गेम के साथ आएंगी। बता दें की फिल्म में करिश्मा के अलावा तिलोतमा शोम, श्रुति शेठ, संध्या मृदुल, शल्पा शुक्ला और डीनो मोरिया नजर आएंगे। यूट्यूब पर ट्रेलर रीलिज़ होने के बाद से अब तक इस ट्रेलर को 1.5 मीलियलन बार देखा जा चुका है। ये वेब सीरिज 11 मार्च से शुरु होगी। एंटरटेनमेंट से जुड़ी तमाम खबरों को जानने के लिये देखते रहिये दिल्ली दर्पण टीवी और जाने से पहले किजिये इस वीडियो को लाइक और शेयर और हां कमेंट बॉक्स में कमेंट करना ना भूलें…

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments