-राकेश चावला, दिल्ली दर्पण टीवी
दिल्ली में कोरोना ने सरकार के साथ साथ लोगों को भी चिंता में डाल दिया है.. सरकार अलर्ट पर हैं, बाजार, मॉल आदि बंद कर दिए गए हैं. 31 मार्च तक 50 से ज्यादा लोगों के एक साथ इक्ठ्ठे होने पर रोक लगी है.इसी कड़ी में दिल्ली के सीलमपुर में भी लगने वाले साप्ताहिक बाज़ार को पुलिस ने लगने नहीं दिया.लेकिन बावजूद इसके बहुत से लोग गरीबी का हवाला देते हुए रेहड़ी और पटरी लगाए दिखे.. वहीं महिलाएं भी कोरोना से बेखौफ घूमती दिखाई दी.दिल्ली पुलिस के जवान बार-बार लाउडस्पीकर के जरिए सीलमपुर के बाजार में रेहड़ी पटरी वालों से लगातार अनुरोध करते नजर आए कि यहां इस सप्ताह बाजार नहीं लगेगा लेकिन बावजूद इसके रेहड़ी पटरी वालों ने कई गलियों में अपनी रेहड़ी पटरी से सामान बेचना शुरू कर दिया.जोकि गलत और हानिकारक भी है.फिलहाल कोरोना वायरस के चलते धारा 144 लागू कर दी गई है तो वहीं दिल्ली सरकार लगातार एहतियात बरत रही है…