दिल्ली का महाठग, शातिर अपराधी गिरफ्तार
महिलाओं को बनाता था अपना शिकार, शादी डॉट कॉम के बहाने लगाया लाखों का चूना
कभी कहता पीएमओ में अफसर हूं, कभी बताता है बड़े—बड़े फर्मों के मालिक
नई दिल्ली, ब्यूरो। नार्थ—वेस्ट जिले के अशोक विहार थाना पुलिस ने एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है जो मैट्रिमोनियल साइट पर महिलाओं को शादी के लिए अप्रोच करता और उन्हें जाल में फंसाकर उनसे ठगी करता था। आरोपी मुदित पालम विहार एक्सटेशन गुरुग्राम का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार मुदित ने कई महिलाओं को अपना शिकार बनाया है। एक पीड़िता ने अशोक विहार थाना पुलिस को शिकायत दी थी कि मुदित नाम का शख्स शादी.कॉम पर उसके सम्पर्क में आया और उसने खुद को बेडशीट की फैक्टरी का मालिक बताते हुए शादी का प्रस्ताव दिया। आरोपी मुदित पीड़िता से व्हाट्सअप, ईमेल और मोबाइल पर बातें करने लगा।
नार्थ—वेस्ट जिला पुलिस ने बताया कि वह मर्स्डीज, ऑडी जैसे लक्ज़री गाड़ियां टूर और ट्रेवल वालों को किराये पर देने का कारोबार भी करता है। आरोपी मुदित ने अपने लाइफ स्टाइल से उसे प्रभावित किया और समय—समय पर उससे पैसे भी उधार लिए और समय पर वापस दे भी दिए ताकि उसका विश्वास जीता जा सके। उसका विश्वास जीतने के बाद मुदित ने अपने कारोबार में हुए घाटे को पूरा करने के लिए पीड़िता को अलग-अलग बैंकों से पर्सनल लोन दिलाया और उससे 17 लाख रुपये ठग लिए। इसके बाद मुदित ने पीड़िता से बात करना कम कर दिया और शादी की बात पर टालमटोल करने लगा। जल्द ही उसे पता लग गया कि वह ठगी का शिकार हो गयी और उसने इसकी शिकायत अशोक विहार पुलिस को दे दी।
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एक टीम आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार करने के लिए गठित की गयी। महिला की शिकायत पर एसीपी के.एस.एन. सुबुद्धि की सघन निगरानी और थाना अध्यक्ष नफे सिंह की अगुवाई में टीम बनाई। इस टीम में उपनिरीक्षक योगेश , हवलदार रनड और सिपाही रविंद्र भी थे। जांच के दौरान, आरोपी ने मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर अलग—अलग नामों के साथ कई प्रोफाइलों का इस्तेमाल किया था, जैसे मुदित चावला, अंचित चावला, मोहित चावला, पुलिस की लगातार छापेमारी के बाद आखिरकार आरोपी पालम विहार से पकड़ा गया। जांच के दौरान यह पाया गया कि आरोपी का असली नाम अंचित चावला है। इसके अलावा यह महारथी लोगों को सरकारी नौकरी और सरकारी टेंडर देने के नाम पर भी ठगी करता था, इसके लिए खुद को पीएमओ में सुरक्षा प्रमुख बताया करता था, रोहिणी में रहने वाले एक डॉक्टर से तो यह कहकर 15 लाख रुपये ऐंठ लिए कि उसको सरकारी पैनल दिलवा दिया जायेगा।। अब आप जानिए कि यह अपराधी कैसे लोगों को अपना शिकार बनाता था।
अंचित चावला तलाकशुदा और विधवा महिलाओं को ज्यादा निशाना बनाता था। वह खुद को एक अच्छा व्यापारी बताता था। वह अलग—अलग महिलाओ से संपर्क करता था। पहले उनका विश्वास जीतता फिर अपने व्यवसाय में हुए नुकसान की भरपाई का हवाला देकर महिलाओ से पैसे ऐंठ लेता था। पैसे आने के बाद, अपने मोबाइलों को बंद कर देता था। इसके अलावा सरकारी नौकरी का झांसा देकर कई लोगो को धोखा दिया, खुद को पीएमओ कार्यालय/गृह मंत्रालय में उच्च स्तर का अधिकारी बताया करता था, ताकि लोगों का विशवास जीता जा सके, डॉक्टर्स को सरकारी पैनल दिलवाने के बहाने भी कई लाखो रुपये की ठगी कर चुका है। वह खुद को एक बड़े नेता का पर्सनल सेक्रटरी बताकर कई ज्वैलर्स को भी लाखों रुपये की चपत लगा चुका है। हालांकि अब यह अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है, दिल्ली में 5 अलग—अलग थानों में इसके खिलाफ शिकायत दर्ज है। पुलिस छानबीन में लगी हुई है।