राजेंद्र स्वामी
त्रि नगर,दिल्ली||एमडीएमच के संस्थापक महाशय धर्मपाल उम्र के शतक तक पहुंच चुकें है बावजूद उनमें जोश की कोइ कमी नहीं है। कुछ ऐसा ही दिखा त्रि नगर इलाके में जब त्रिनगर आर्यसमाज मंदिर के नए भवन के उद्घटान समारोह हुआ। दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा के महासचिव विनीत आर्य के साथ पहुंचे धर्मपाल महाशय इस मौके पर भावुक भी हो गए ।
एमडीएच मसाला कम्पनी के संस्थापक और आर्यसमाज के अगुवा धर्मपाल महाशय कुछ ही सालों में 100 वर्ष के हो जायेंगे। उम्र के उस पड़ाव में भी उनके जोश और जज़्बे में कोइ कमी नहीं है।इनके जोश और इनके जज़्बे को इन तस्वीरों से समझा जा सकता है। इस मौके पर धर्मपाल महाशय ने यज्ञशाला में आहूत दी। इस मौके पर आर्य समाज के प्रमुख लोगों के साथ साथ त्रिनगर के प्रमुख लोग भी बड़ी संख्या में शामिल थे। सभी धर्मपाल महाशय को अपने बीच पाकर खुश थे और उनके साथ सेल्फी लेने को आतुर दिखे। मंच से दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा के महासचिव विनीत आर्य के राष्ट्रवादी विचार जहां सभी को सुनाई दे रहे थे तो वहीं मंच से शहीदों को भी याद किया गया। तो धर्मपाल माहाशय भावुक हो गये। इस मौके पर विनीत आर्य ने दिल्ली दर्पण टीवी से बात में अपने विचार भी सांझा किये —
आर्य समाज मंदिर के नए भवन के उद्घटान के मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रमुख लोग भी बड़ी संख्या में पहुंचे। सभी का स्वागत भी किया गया । इनमें मुख्य तौर पर बीजेपी के नये जिला अध्यक्ष राजकुमार भाटिया , इंद्रजीत शर्मा , निगम पार्षद संजय मंजू शर्मा, सुरेश शर्मा , कमल शर्मा , आदि प्रमुख थे।
जिस किसी ने करीब 60 साल पुराने इस भवन के नए रूप को देखा ,सभी ने मंदिर प्रधान रवि हंस के टीम अजय कालरा , हर्षवर्धन आर्या ,मनीष भाटिया सहित सभी को इस शानदार कार्य के लिए बधाई दी। इस मंदिर से जुड़े प्रमुख लोगों ने इसे जनता के लिये बेहद उपयोगी बताया।
त्रिनगर में हुए इस कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा गया। साथ ही यह भी कहा गया कि देश में प्रदूषण को यज्ञ के द्वारा ही दूर किया जा सकता है। त्रिनगर में मंदिर के इस यञशाला में हर सप्ताह यज्ञ होगा । निसंदेह यह मंदिर केवल सांस्कृतिक आयोजनों के साथ साथ त्रिनगर के लोगों के लिए भी बेहद उपयोगी साबित होगा।