Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeअपराधरोहिणी सैक्टर-24 में बढ़ती वारदातें, RWA ने की पुलिस अधिकारियों से मीटिंग

रोहिणी सैक्टर-24 में बढ़ती वारदातें, RWA ने की पुलिस अधिकारियों से मीटिंग

पुनीत गुप्ता, संवाददाता

दिल्ली का रोहिणी और रोहिणी का सेक्टर- 24, ये सैक्टर यूं तो दिल्ली के पॉश इलाकों में शुमार है, लेकिन अब यह सैक्टर अपनी आपराधिक वारदातों के लिए पहचान बनाता जा रहा है।

आरडब्ल्यूए के साथ मीटिंग में बैठे अधिकारी

बात चाहे चोरी की हो , स्नैचिंग की वारदातें हो, या खुले में नशे की, स्थानीय निवासी इतने परेशान हो चुके हैं कि रविवार को प्रशाशन के साथ एक मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें नजदीकी पुलिस ठाणे के भी सभी अधिकारी मौजूद रहे।

मीटिंग में बैठे रोहिणी के स्थानीय लोगमु

मुख्य बिंदु :

1 – रोहिणी में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर RWA और पुलिस अधिकारियों की मीटिंग।

2- मेरा पड़ोसी, मेरा परिवार मुहीम के अंतर्गत आरडब्ल्यूए एक्टिव मोड में आया ।

3- स्थानीय थाना अधिकारी ने दिया घटनाओं पर जल्द नियंत्रण पा लेने का आदेश ।

4- रोज़ाना स्नैचिंग और चोरी समेत खुलेआम नशा कर रहे लोगों से परेशान था RWA ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments