संजय सिंह, संवाददाता
दिल्ली की भलस्वा झील बदहाली के कगार पर है इसके अंदर कूड़े का अंबार लग चुका है। भलस्वा डेयरी का पशुओं का गोबर तक इस झील में आता है। पहले यह झील बहुत सुंदर पर्यटन स्थल था जहां पर सैलानी आते थे । अब सैलानियों ने यहां पर आना लगभग बंद कर दिया है। यहां के साफ़ पानी में जो मछलियां होती थी लोग उनको दाना और आटा खिलाने के लिए भी आते थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले कई वर्षो से वे दाना खिलाने के लिए आते थे लेकिन अब इतनी दूषित हो गई है कि इसमें मछलियां तक नहीं रही जिसे वे दाना खिला सके। कहीं ना कहीं दिल्ली के रिंग रोड किनारे बनी सुंदर झील की सुंदरता खराब होती जा रही है। जरूरत है प्रशासन इस पर ध्यान दें।