Friday, December 27, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने साधा अरविन्द केजरीवाल पर निशाना

दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने साधा अरविन्द केजरीवाल पर निशाना

संजय सिंह, दिल्ली दर्पण

आदर्श नगर में नए जन औषधि केंद्र का उद्घाटन

आदर्शनगर विधानसभा के आदर्शनगर वार्ड में राजन बाबू रोड,  पर  नए प्रतिष्ठान जन औषधि केंद्र का उद्घाटन भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता द्वारा किया गया, यह जन औषधि केंद्र प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार द्वारा शुरू की गई दवाई की दुकानों की ऐसी श्रृंखला हैं जो सभी के लिए किफायती दामों पर गुणवत्ता पूर्ण दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करती हैं।

आदर्श नगर

एलोपैथी और आयुर्वेदिक दवाइयों की खरीद में 50% से 90% की छूट

आप एलोपैथी और आयुर्वेदिक दवाइयों की खरीदारी में 50% से 90% की बचत कर सकते हैं।आदेश गुप्ता ने कहा कि यह जन औषधि केंद्र दिल्ली का 160 वां है और केंद्र है और हमारा लक्ष्य है कि हम दिल्ली के हर वॉर्ड में एक जन औषधि केंद्र खोलेंगे ताकि दिल्ली के लोगों को काम कीमत पर दवाई उपलब्ध करा सके यह दवाइयां अच्छी कंपनी की है नाली की लोकल प्रोडक्ट है इसमे गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा गया है।

दिल्ली के हिन्दू राव अस्पताल में चार डॉक्टर को स्थानांतरण निगम द्वारा किए जाने पर दिल्ली सरकार पर भी आदेश गुप्ता ने बोला हमला बोला कहा कि डॉक्टर को हड़ताल इस लिए करनी पड़ रही है क्योंकि उनको उनका वेतन नहीं मिला है और निगम का दिल्ली सरकार पर 13 हजार करोड़ रुपए बकाया है और दिल्ली सरकार ने उसका भुगतान नहीं किया है क्युकी निगम भाजपा शासित है मै मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूछना चाहता हूं कि क्या निगम किसी व्यक्ति विशेष के लिए काम कर्ता है हम किसी जाति-धर्म में भेद भाव नहीं करते हैं निगम के अस्पतालों में दिल्ली की जनता अपना इलाज कराने आती है झुग्गी झोपड़ी के लोग आते हैं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तो अपनी पार्टी का नाम “आम आदमी पार्टी” रखा है लेकिन उनकी सोच बहुत ही अलग है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments