मनोज सुर्यवंशी, संवाददाता
फरीदाबाद || फरीदाबाद में देर रात प्याली चौक पर गाड़ियों के शोरूम में भीषण आग लग गई जिसके चलते वहां मौजूद नई और पुरानी गाड़ियों में आग लगने की वजह से भारी नुकसान हो गया। कुछ गाड़ियां तो जलकर खाक हो गई। आग की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की लगभग डेढ़ दर्जन गाड़ियों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक कई दर्जन गाड़ियां जलकर खाक हो चुकी थी ।
फिलहाल आग लगने के कारणों के बारे में पता नहीं चल पाया है। वहीं इस मामले में शोरूम की तरफ से कोई भी बोलने को तैयार नहीं हुआ।
लेकिन इलाके के विधायक नीरज शर्मा ने फरीदाबाद के तमाम ऐसे शोरूम पर सवाल उठाए हैं ।जो प्रशासन की निगरानी में बिना सीएलयू के चल रहे हैं विधायक ने बताया कि देर रात जिस शोरूम में आग लगी थी। उसके पास भी किसी प्रकार का कोई CLU नहीं है और ऐसे शोरूम के मालिक गरीब मजदूर लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं जिसकी वह जल्द ही मुख्य मंत्री से शिकायत करेंगे।