कमरुदीन, दिल्ली दर्पण टीवी
दिल्ली के कबीर नगर इलाके में लोग शौचालय के लिये पिछले 18 महिने से इंतज़ार कर रहे हैं।लेकिन सरकार उन्हें शौचालय मुहैया कराना तो दूर जो अस्थाई शौचालय रखा गया था ।उसका रख रखाव भी ठीक से नहीं कर पा रही है। लोगों की परेशानी ये भी है की इन शौचालयों के गेट टुट चुके हैं। जिस वजह से महिलाओं को इन्हें इस्तेमाल करने में मुश्किल आती है। तो वहीं सफाई भी दिन में केवल एक बार ही जाती है। जिससे यहां स्वच्छता का स्तर भी गिरता जा रहा है। ऐसे में लोगों को बिमारी और किसी महामारी के होने का डर सता रहा है।
सरकार कर रही है कबीर नगर की जनता की अनदेखी
यहां से विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी और निगम पार्षद रिंकू माथूर से स्थानीय लोग कई बार शिकात कर चुके हैं लेकिन आज तक उनकी शिकायतों पर कोई कार्रवाही नहीं हुई जिससे लोगों में विधायक और पार्षद के प्रति रोष है।
पिछले 18 महिने कर रहे हैं शौचालय का इंतज़ार
बता दें कि पिछले 18 महिने पहले शौचालय बानाने के लिये यहां स्थित स्थाई शौचालय को तोड़ दिया गया । लेकिन आज तक यह शौचालय तैयार नहीं हो पाया जो सरकार की अंदेखी और नाकामी को बताने के लिये काफी है।