सीमित झांकियों के साथ निकलेगी शोभा यात्रा
डिम्पल भारद्वाज, दिल्ली दर्पण टीवी
31 अक्टूबर को होने वाले महर्षि वाल्मिकी प्रकटोत्सव के लिये वाल्मिकी समाज मे उत्साह देखने को मिल रहा है। यही वजह है की महर्षि वाल्मिकी जन्मोत्सव कमेटी के नव नियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत भी दिल्ली के कोने कोने में धूम धाम से किया जा रहा है।
ऐसा ही नज़ारा दिल्ली के करोल बाग की जगजीवन कॉलोनी में भी देखने को मिला। जहां वाल्मिकी मंदिर पर पूरी टीम का स्वागत गर्मजोशी के साथ हुआ।
इस मौके पर समाज के कई प्रमुख लोग और महर्षि वाल्मिकी जन्मोत्सव कमेटी के चेयरमैन राजेश मंगल और अध्यक्ष संजीव जावा भी मौजूद रहे। जिन्होंने त्यौहर और कार्यक्रम के बारे में जानकारी साझा की साथ ही दिल्ली नगर निगम पर भी जमकर हमला किया तो बीजेपी द्वारा चुने अध्यक्ष पर भी सवाल खड़े किये।
सभी त्यौहार साधारण तरीके से मनाए जा रहे हैं
राजेश कुमार मंगल ने वाल्मिकी समाज की रुकी हुई एमसीड़ी की तनख्वाह पर कहा की तीनों मैयर से बात हुई जिसके बाद उन्हें आश्वासन के साथ ही एक महीने की तनख्वाह दे दी गयी है। इसके साथ ही उन्हें विश्व भर में फैली कोरोना माहामारी पर भी समाज को एक जुट होने के लिये कहा और यह माना की इस बार सभी त्यौहार साधारण तरीके से मनाए जा रहे हैं। ताकी समाज को असुविधा ना हो।
यही वजह है की इस बार राजेश कुमार मंगल ने समाज से अपील की है की महर्षि वाल्मिकी के जन्मोत्सव पर घर और पास के वाल्मिकी मंदिर पर दिया जलाने के लिये कहा। इसके अलावा बीजेपी पार्टी द्वारा चुने एससी एसटी कमेटी के अध्यक्ष पर भी निशाना साधा और कहा की जो लोग समाज का भला करने के नाम पर पार्टी में पद हासिल कर लेते हैं । वो कभी समाज का भला नहीं कर पाते।
महर्षि वाल्मिकी जन्मोत्सव किसी भी सुरत में फीका नहीं होगा
संजीव जावा ने कहा महर्षि वाल्मिकी जन्मोत्सव किसी भी सुरत में फीका नहीं होगा भले ही समाज के लोगों की सैलरी आए या ना आए। तो वहीं दिल्ली नगर निगम को आड़े हाथों लेकर कहा की अगर दिल्ली नगर निगम से काम नहीं संभल रहा तो एमसीड़ी भंग कर देनी चाहिए । संजीव जावा ने एकता की मिसाल कायम करते हुए निगम में काम कर रहे सभी कर्मचारियों को बराबार माना और मांग की चाहे, जाट हो ब्राहण या फिर वाल्मिकी सभी को उनका हक और तनख्वाह समय से मिले।