Tuesday, January 14, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़फरीदाबाद में भी टूटा कोरोना का रिकॉर्ड

फरीदाबाद में भी टूटा कोरोना का रिकॉर्ड

मनोज सूर्यवंशी,सवांददाता

दिल्ली एनसीआर।।फरीदाबाद में बढ़ते कोरोना के मामलों के  मद्देनजर नोएडा की तर्ज पर फरीदाबाद जिला प्रशासन ने बदरपुर दिल्ली बॉर्डर पर कोरोना के टेस्ट करने शुरू कर दिए हैं ।  स्वास्थ्य विभाग की टीम बॉर्डर पर लोगों के लगातार एंटीजन टेस्ट कर रही है ।

 स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक  कोई भी व्यक्ति टीम के पास जाकर अपना सैंपल दे सकता है ।  इस टेस्ट की रिपोर्ट 10 से 15 मिनट के अंदर आ जाती है ।  अगर कोई भी व्यक्ति पॉजिटिव पाया जाता है तो स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उसे उसकी स्थिति के आधार पर होम क्वारंटाइन करने या अस्पताल में भर्ती करने का निर्णय लेते हैं ।

फरीदाबाद में आंकड़ों की बात की जाए तो फरीदाबाद में कुल एक्टिव केसों की संख्या 4748 है जिनमें से 535 लोग अस्पताल में भर्ती हैं जबकि 4213 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।

हालांकि स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दिल्ली और फरीदाबाद में बड़े पैमाने पर लोगों का आना जाना होता है इसलिए फरीदाबाद को दिल्ली से अलग कर कर देखना सही नहीं है । 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments