- केशवपुरम में मंदिर पर आया संकट
- दो पक्षों में कब्जे को लेकर घमासन
- मंदिर समीति ने लगाये दुसरे पक्ष पर गंभीर आरोप
- दुसरे पक्ष ने मामले में कुछ भी कहने से किया इंकार
केशवपुरम में स्थित मंदिर इस वक्त विवाद के घेरे में है वजह है दो पक्षों के बीच मंदिर पर स्वामित्व का, केशव पुरम के नामी पारे वाले श्री शिव मंदिर एक रजिस्टर्ड सोसाइटी है जिसमे पिछले कई वर्षों से एक रजिस्टर्ड सोसाइटी काम कर रही है
लेकिन अचानक से कुछ दिन पहले मंदिर पर कब्जा स्थापित करने के लिये दो पक्ष आमने सामने आ गये हैं। मौजूदा कार्यकारणी आरोप लगा रही है की कुछ वकील असमाजिक तत्वों के साथ मिलकर मंदिर पर कब्ज़ा करने की कोशिश में लगे हुए है उनका कहना है वह रोज़ जबरन मंदिर के ऑफिस में आकर बैठ जाते हैं और गाली गलोच करने लगते हैं इन लोगों की माने तो ये लोग मंदिर के पैसे हड़पना चाहते हैं।
लेकिन जब हमने दुसरे पक्ष से इस मुद्दे पर बात करने चाही तो उन्होंने बात करने से साफ इंकार कर दिया जिसे देख कर उन पर लगे आरोप कहीं ना कहीं सच सबित होते हैं