Friday, November 8, 2024
spot_img
Homeअपराधगौ तस्कर और गौ रक्षकों के बीच मुठभेड़

गौ तस्कर और गौ रक्षकों के बीच मुठभेड़

मनोज सूर्यवंशी, संवाददाता

फरीदाबाद, दिल्ली-एनसीआर|| दिल्ली एनसीआर के फरीदाबाद शहर में गौ तस्करी के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं  सरकार द्वारा बनाए गए सख्त कानूनों  और लाख कोशिशों के बावजूद ऐसे मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताज़ा मामला बुधवार सुबह उस वक्त देखने को मिला जब गौ तस्कर सेक्टर 62 में गायों को उठाकर ले जा रहे थे।

इसी दौरान गौ रक्षा सेवा ट्रस्ट के चेयरमैन को सूचना मिली तो वह अपने कार्यकर्ताओं के साथ उस इलाके में पहुंचे तो उनका आमना-सामना गौ तस्करों की गाड़ी से हो गया। पीछा करता देख गौ तस्करों ने कई राउंड फायर किए और अचानक उनकी गाड़ी का टायर नुकीले पत्थर से टकरा गया। जिसके चलते गाड़ी का टायर फट गया। और गौ तस्कर गाड़ी छोड़कर भाग गए।


वहीं मौके पर पहुंची पुलिस की गश्त टीम में तैनात एएसआई ने बताया की रूटीन गश्त के दौरान उन्हें गौ तस्करी की सुचना मिली थी। जिस पर वह जहां पहुंचे हैं और गाड़ी को कब्जे में लेकर सभी गायों को गौशाला में पहुंचाया गया है। लेकिन इनमें से एक गाय की मौत हो गयी। पुलिस ने कहा कि गाड़ी को जप्त कर लिया गया है और एफ आई आर दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जाएगी ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments