Sunday, December 29, 2024
spot_img
Homeराजनीतिकर्मचारियों का वेतन नहीं दे सकते तो डूब के मर जाओ बीजेपी...

कर्मचारियों का वेतन नहीं दे सकते तो डूब के मर जाओ बीजेपी वालों – विकास गोयल

काव्या,संवाददाता

आईटीओ, दिल्ली|| दिल्ली में MCD  के कर्मचारियों ने वेतन ना मिलने की वजह से केशव पुरम जोन में जम कर प्रदर्शन किया । सफाई कर्मचारियों की मांग है कि उनका वेतन नियमित रुप से दिया जाए । तो वहीं हडताल पर होने की वजह से दिल्ली के ज्यादातर ईलाकों में कूडे का अंबार लगा हुआ है जिससे आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है ।

दिल्ली में चल रहे नगर निगम कर्मचारियों के प्रदर्शन के बीच हुई प्रेस कौन्फ्रैसं में विकास गोयल ने भाजपा को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर वो कर्मचारियों का 5 -5 महीने का वेतन नही दे सकते तो उनको सरकार से हट जाना चाहिए और डुब के मर जाना चाहिए ।

हालाकि भाजपा औऱ आम आदमी पार्टी  की लडाई में कर्मचारी ही पिस रहे है  और उन्हें  परेशानियों का सामना करना पड रहा है । कोरोना काल में जिन कर्मचारियों को कोरोना वारियर बना के पेश किया गया था उसका खामियाजा उन्हें कर ईस तरह से भुगतना पड रहा है । तो आगे देखना ये होगा आखिर कब तक इन कर्मचारियों को परेशान होना पडेगा या एसे ही इनके  वेतन पर राजनीति चलती रहेगी ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments