Monday, November 25, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़फरीदाबाद -युवती का घर मे घुसकर अपहरण का प्रयास, पुलिस की भूमिका...

फरीदाबाद -युवती का घर मे घुसकर अपहरण का प्रयास, पुलिस की भूमिका पर उठे सवाल  

मनोज सूर्यवंशी, सवांददाता

दिल्ली एनसीआर ।। दिल्ली से सटे फरीदाबाद में बदमाशों के हौसले बुलन्द होते जा रहे है जिसके चलते पुलिस की कार्यशैली पर हमेशा कई सवाल खड़े होते रहे है।हाल ही में हुआ दिनदहाड़े निकिता अपहरण में नाकाम हत्याकांड तो सभी को याद होगा। इस दिन दहाड़े हुए हत्याकांड के बाद लोगों ने फरीदाबाद पुलिस के सेवा सुरक्षा और सहियोग के नारे पर कई सवाल खड़े किए थे की क्या इसी सुरक्षा के नारे के चलते फरीदाबाद की बेटियाँ सुरक्षित रहेंगी। जिसका पुलिस के पास कोई जवाब नहीं था।

जिसके बाद फिर एक ताजा मामला देखने को मिला फरीदाबाद के सरूर पुर इलाके स्थित दुर्गा कलोनी में जहाँ बीते 19 नवम्बर को बदमाशों ने न केवल एक युवती का घर मे घुसकर अपहरण करने का प्रयास किया बल्कि नाकाम रहने पर उसे और परिवार के साथ जमकर मारपीट की इतना ही नहीं बीचबचाव करने आए एक युवक को बदमाशों ने तलवार मारकर लहूलुहान कर लाठी डंडों से हमला कर अधमरा कर दिया और मौके से फरार गए।

इस घटना के बाद पीड़ित नाबालिग युवती की तरफ से संजय कलोनी पुलिस चौकी को शिकायत दी गई है लेकिन युवती और उसके परिजनों का आरोप है कि पुलिस उन्हें डरा धमका कर आरोपियो का बचाव करते हुए फैसले का दबाव बना रही है।

वही जब इस पूरे मामले में हमने पुलिस का पक्ष जानना चाहा तो संजय कॉलोनी पुलिस चौकी इंचार्ज इस मामले में कुछ नहीं बोले जिसके बाद हमने थाना मुजेसर एसएचओ से इस मामले में उनका पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने भी कैमरे पर आकर कुछ भी कहने से साफ इंकार कर दिया इससे साफ पता चलता है कि कहीं ना कहीं पुलिस पूरे मामले में घालमेल कर आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments