Sunday, December 29, 2024
spot_img
Homeअन्यकिराड़ी में हड़ताल, नहीं मिल रहा पीने का पानी

किराड़ी में हड़ताल, नहीं मिल रहा पीने का पानी

पुनीत गुप्ता, संवाददाता

दिल्ली सरकार का दिल्ली जल बोर्ड किस तरह वित्तीय संकट से गुजर रहा है उसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि किराड़ी में स्थित जल बोर्ड ऑफिस में पानी के टैंकर सिर्फ खड़े हुए हैं, जबकी रोज़ाना की तरह उन्हें लोगों के बीच होना चाहिए था, ताकि लोगों को समय से पानी मिल सके, लेकिन जल बोर्ड के ड्राइवरों के अनुसार पिछले दो महीने से उन्हें न तो तनख्वाह मिली है और न ही बोनस इस कारण से सभी ड्राइवरों ने हड़ताल कर दी है।

हड़ताल पर कर्मचारी

जब हमारे संवाददाता ने जल बोर्ड का जायज़ा लिया तो पता चला कि वाकई सभी कर्माचारी बहुत परेशान हैं और यही कारण है कि उन्हें हड़ताल पर जाना पड़ रहा है, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

दिल्ली दर्पण टीवी के संवाददाता, जायज़ा लेते हुए

किराड़ी में स्थित इस जल बोर्ड से किराड़ी के कई क्षेत्रों में पानी की सप्लाई की जाती है और ऐसे में अगर जल का टेैंकर किराड़ी के क्षेत्रों में समय से नहीं पहुंचा तो लोगों को पानी की गहन समस्या हो जाएगी ।

हड़ताल पर खड़े टैंकर
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments