मुख्य बिन्दु:
- दिल्ली की ओर कूच के लिए निकला किसानों का काफिला
- काफिले में किसानों के साथ कांग्रेस नेता भी रहे शामिल
- किसानों को नहीं जाने दिया जा रहा दिल्ली की ओर
- बॉर्डर पर बेरीकेडिंग के साथ-साथ पुलिस ने की सख्ती
मनोज सूर्यवंशी, संवाददाता
दिल्ली एनसीआर ।। दिल्ली की ओर कूच करने वाले पलवल से आए किसानों का काफिला आज बैठक के बाद बसंत वाटिका से निकला जिसमें कांग्रेस के कुछ नेता भी शामिल रहे। किसानों का काफिला सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आगे बढ़ा जिसके बाद अजरौंदा चौक से किसानों के जत्थे ने दिल्ली की ओर कूच की।
जिसके बाद बड़कल मोड़ पर ही किसानों को रोक दिया गया और पुलिस ने बेरीकेडिंग कर दी। किसानों का कहना है कि वो किसी भी हालत में दिल्ली कूच करके रहेंगे। वही पुलिस का कहना है कि केंद्र सरकार के आदेशानुसार यहां किसानों को दिल्ली जाने से रोका गया है।