डिम्पल भारद्वाज, संवाददाता
मुख्य बिन्दु:
- सीएम हाऊस के बाहर लगातार कार्यकताओं का प्रदर्शन
- तीनो मेयर सहित सांसद मनोज तिवारी भी शामिल
- 3 दिन से 13 हजार करोड़ की मांग को लेकर विरोध
- अंरविद केजरीवाल को हमसे मिलना ही होगा – कार्यकार्ता
दिल्ली।। राजधानी दिल्ली में एक तरफ किसान आंदोलन तो अब दूसरी ओर सीएम हाऊस के बहार MCD के तीनो मेयर सहित तमाम निगम पार्षदो का भी प्रदर्शन जोरों शोरों से चालू है.7 दिसंबर से ही सीएम आवास के बाहर 13 हजार करोड़ को लेकर प्रदर्शन जारी है जिसके बाद अब प्रदर्शन इतना बढ़ गया की MCD के तीनो मेयर सहित सांसद मनोज तिवरी और कई कार्यकार्ता भी प्रदर्शन में शामिल होकर अंरविद केजरीवाल से 13 हजार करोड़ की मांग कर रहै है।
कार्यकताओं का कहना है कि अंरविद केजरीवाल जी MCD के बकाया 13 हजार करोड़ कब लोटायेगें क्योकि 7 महीनें से MCD कर्मचारियों की तनख्वाह रुकी हुई है जिससे मामला गरमाया हुआ है।अब देखना ये होगा की सीएम अंरविद केजरीवाल अपने आवास से बहार आकर MCD के तीनो मेयर से कब बात करते है