शिवानी मोरवाल, संवाददाता
नॉर्थ दिल्ली कैंपस|| दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (SOL) के दिंसबर में होने वाले एग्जाम पोस्टपोन कर दिए है। यूनिवर्सिटी ने गुरुवार को ये फैसला लिया। जिसके बाद अब एसओएल के एग्जामिनेशन मार्च में होंगे।
दरअसल अधिकतर छात्रों का कहना है कि इस बार उनके रिजल्ट बहुत लेट आए हैं, जिसके चलते उन्हें इस बार पढ़ाई का मौका नही मिला है। कई छात्रो ने डीयू प्रशासन से एग्जाम की तारीख को आगे टालने की अपील की थी क्योंकि सभी छात्रो का कहना है कि रेगुलर कॉलेज के स्टूडेंट्स को सेमेस्टर की पढाई को पूरा करने के लिए 3 से 4 महीने का वक्त मिला।
मगर एसओएल के स्टूडेंट्स को गिनी-चुनी ऑनलाइन क्लासेज के बाद एग्जाम देने के लिए मजबूर किया जा रहा है। स्टूडेंट्स का कहना है कि इस स्थित में बड़ी तादाद में स्टूडेंट्स फैल हो जाएंगे, जिससे बच्चों को ही परेशानी होगी।
जिसके बाद अब गुरुवार को जब ये फैसला लिया गया तो स्टूडेंट्स में काफी खुशी का माहौल दिखा। उनका कहना है कि हम दिल्ली यूनिवर्सिटी के इस फैसले से बहुत खुश है क्योंकि डीयू ने हमारी परेशानी समझी और हमारे हित में अच्छा फैसला भी सुनाया जिससे हम मार्च में और अच्छी तैयारी के साथ एग्जाम देंगे।