Sunday, December 29, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़फरीदाबाद में हुआ हादसा, सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीरें

फरीदाबाद में हुआ हादसा, सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीरें

मनोज सूर्यवंशी, संवाददाता

दिल्ली एनसीआर।। सीसीटीवी में कैद और एक परिवार के तीन लोगों के झुलसने की यह तस्वीरें फरीदाबाद की गोंच्छी इलाके से सटी संजय कलोनी की है जहाँ खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद आनन फानन में परिवार ने आग भुझाने का प्रयास किया और खाना बना रही महिला ने समझदारी दिखाते हुए गैस सिलेंडर को बंद कर दिया।

आग में झुलसी पीड़ित महिला की माने तो उन्होंने कल ही गैस एजेंसी से नया सिलेंडर लिया था। और जैसे ही उन्होंने उसे लगा कर खाना बनाना शुरू किया कि तुरंत सिलेंडर में आग लग गई आग लगने के बाद घर मे अफरा तफरी का माहौल हो गए जिसे बुझाने के चक्कर मे वह उनकी बेटी और  बेटा बुरी तरह से झुलस गए।

इस हादसे में सबसे बड़ी बात यह रही कि महिला ने बहादुरी दिखाते हुए गैस सिलेंडर की नोब को बंद कर दिया और अपने झुलसते बेटे की आग को गीले कपड़े से बुझाने में।कामयाब रही अन्यथा यदि पूरे सिलेंडर की गैस जलती तो वह उसका बेटा ,बेटी और उसका पूरा घर जलकर स्वाहा हो सकता था और गैस एजेंसी की लापरवाही का खमयजा उन्हें अपनी जान देकर चुकानी पड़ती।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments