नेहा राठौर, संवाददाता
दिल्ली ।। जहाँ देश ने ड्राइवर लेस मेट्रो के जरिये विकास की तरफ एक कदम बढ़ाया है, वहीं देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मेट्रो स्टेशनों का बारिश के चलते बुरा हाल हो रहा है। दिल्ली के इंद्रोलोक, शाहदरा आदि मेट्रो स्टेशन की छतों से पानी टपक रहा है। पानी टपकने की वजह लगातार 2 दिन से हो रही बारिश है।
जब इस बारे में मेट्रो स्टेशन पर काम कर रहे सुरक्षा कर्मियों से हमने बात की तो उन्होंने बताया कि पानी सिर्फ आज ही नहीं, बल्कि आने वाले छह दिन तक टपकेगा, क्योंकि मेट्रो स्टेशन की छत की मरम्मत नहीं हुई है। जिस वजह से स्टेशन की छत पर पानी जमा हो जाता है और वही पानी कई दिनों तक बून्द-बून्द कर टपकता रहता है। पानी के लिए सुरक्षा कर्मियों ने जगह- जगह बाल्टियां लगा रखी है।
जब हमने उनसे पूछा की इसकी शिकायत क्यों नहीं की गई तो उन्होंने बताया कि कई बार शिकायत की, पर कोई ठोस कदम नहीं लिए गए। अब हमें ही बाल्टी के जरीए पानी को रोकने का इंतज़ाम करना पड़ रहा। कुछ ऐसा ही हाल शाहदरा मेट्रो स्टेशन का भी है। यहां भी स्टेशन के हर पिलर से पानी टपक रहा है। पर शिकायत करने का कोई फायदा नहीं हुआ।