Wednesday, January 8, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़फरीदाबाद में मकान और दुकान में लगी आग, एक की मौत

फरीदाबाद में मकान और दुकान में लगी आग, एक की मौत

मनोज सूर्यवंशी, संवाददाता 

दिल्ली एनसीआर।। फरीदाबाद में देर रात एनआईटी फरीदाबाद के एक नंबर सी ब्लॉक में एक मकान और उसके नीचे बनी कंबल की दुकान में भीषण आग लग गई ।बता दें कि आग इतनी भीषण थी की आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की 80 से 90 गाड़ियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक मकान और दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो चुका था।

वहीं इस आग में फसी एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की दर्दनाक मौत हो गई। आग की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया।

बता दें की आग इतनी भीषण थी कि देर रात लगी आग पर कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग की लगभग 80 से 90 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।

गौरतलब है कि आग लगने के बाद घर के सभी सदस्य अपनी अपनी जान बचाकर भाग निकले लेकिन घर में रह रही एक 70 वर्षीय महिला को बाहर नहीं निकाला जा सका जिसके चलते वह आग में गिर गई और उनकी दर्दनाक मौत हो गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments