जय प्रकाश भाटी, संवाददाता
दिल्ली एनसीआर।। फरीदाबाद में आज से दूसरे चरण के कोविड-19 वेक्सीनेशन का काम शुरू हो गया। फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल में आज वैक्सीन पहुंची और वहां पर स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सिन लगाई गई इस मौके पर डॉक्टरों ने कहा कि वैक्सीन जरूर आ गई है लेकिन लोगों को अभी भी सरकार के द्वारा तय की गई गाइडलाइन का पालन करना चाहिए।
दिखाई दे रहा ये नजारा है फरीदाबाद के एक हॉस्पिटल का जहां आज कोविड-19 वेक्सीनेशन के दूसरे चरण की शुरुआत की गई । दरअसल सभी स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीनेशन लगाने का टारगेट रखा गया है और इसी क्रम में आज अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सिन लगाने का काम किया गया ।
इस मौके पर डॉक्टरों ने लोगों का धन्यवाद किया जिन्हौंने सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक मास्क , सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजर का पूरा इस्तेमाल किया। डॉक्टरों ने इस मौके पर संदेश दिया कि वैक्सीन जरूर आ गयी है पर सावधानी बरतनी भी जरूरी है। इस मौके पर उन्होंने वैक्सीन को लेकर हो रहे दुष्प्रचार को लेकर लोगो को जागरूक भी किया ।