शिवानी मोरवाल, संवाददाता
नई दिल्ली।। सरकारी अस्पतालों में वैक्सीनेशन की पहली सेंचुरी पूरा करने में एलएनजेपी अस्पताल ने कामयाबी हासिल की है। एलएनजेपी में 22 जनवरी को 100 हेल्थकेयर वर्करों को वैक्सीन दी गई। अभी लगभग 35 सरकारी अस्पतालों में वैक्सीनेशन प्रोग्राम चलाया जा रहा है। आपको बता दें कि 16 जनवरी से देश में वैक्सीनेशन का कार्यक्रम शुरु किया जा चुका है, जिसके तहत पहले चरण में हेल्थकेयर वर्करों ने वैक्सीन दी जा रही है।
आपको बता दें कि एक सर्वे के मुताबिक अभी भी 53 लोगों के अंदर वैक्सीन को लेकर हिचकिचाहट है। और 44 प्रतिशल लोग वैक्सीनेशन के लिए बहुत उत्साह में है। कई लोगों का कहना है कि हम वैक्सीनेशन के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, क्योंकि पूरे देश को इसका इंतजार था। अब जब वो समय आ गया है तो उससे डरना क्यों लोगों का उत्साह देखकर तो ऐसा ही लगा की लोगों के अंदर वैक्सीन को लेकर कोई संकोच और संदेह नहीं है। उनमें वैक्सीन को लेकर उत्साह है और वे अपनी बारी आने के इंतजार में हैं।
हालंकि कई लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें वैक्सीन पर पूरी तरह से विश्वास नहीं है, कारण अभी इसके भी साइड इफेक्ट सामने आ रहे हैं। किसी को बीपी की प्रोब्लम हो, तो किसी की तबीयत बिगड़ जाती है, इसलिए वे चिंता में पड़ जाते हैं कि वैक्सीन लगवाएं या नहीं।