Thursday, November 7, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़बर्ड फ्लू के कारण मुफ्त हुआ मीट!

बर्ड फ्लू के कारण मुफ्त हुआ मीट!

राकेश चावला, संवाददाता

दिल्ली।। देश के 5 राज्यों में बर्ड फ्लू फैलने के बाद केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को इसके प्रसार को रोकने के लिए सतर्क कर दिया है। सर्दी का मौसम शुरू होने के साथ ही देश में आने वाले विदेशी प्रवासी पक्षियों के मार्फत बर्ड फ्लू के वायरस के पहुंचने की आशंका व्यक्त की गई है। हरियाणा, केरल, राजस्थान, मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में इसके वायरस की पुष्टि हो चुकी है।


अब दिल्ली में भी कई जगह पक्षियों के मरने की खबर फैलते ही लोगो मे दहशत फैल रही है जिससे मुर्गे के मीट की बिक्री पर भी असर पड़ रहा है और मीट का दाम में गिरावट देखी जा रही है।

हालांकि गाजीपुर मुर्गा मंडी के व्यापार हाजी इकबाल अहमद कुरेशी के मुताबिक मुर्गे के दामो में दो दिन से गिरावट के बाद आज कुछ सुधार हुआ मुर्गा व्यापारी का कहना है कि गाजीपुर मुर्गा मंडी में ज्यादातर हरियाणा उत्तरप्रदेश से मुर्गा आता है और मुर्गे की जांच के बाद ही मंडी लाया जाता है और मंडी में भी डॉक्टर की टीम मौजूद रहती है जो समय समय पर सैंपल लेकर जाती है पिछले तीन दिन से लगातार मुर्गा मंडी से सैंपल जा रहा है लेकिन अभी तक कोई भी शिकायत नही आई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments