अंशुल त्यागी, संवाददाता
आंदोलन वाली दिल्ली अब उबल रही है, कहीं किसानों का प्रदर्शन चल रहा है तो कही किसानों के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा है, इसी कड़ी में शुक्रवार को उस समय ये विरोध और उग्र हो गया जब नरेला जोन में गांव के कुछ लोग किसानों के टैंट उखाड़ने लगे और लोगों, किसानों और पुलिस के बीच झड़प हो गई।
सिंघु बॉर्डर पर पिछले साठ दिनों से चल रहे इस आंदोलन में शुक्रवार को जब बवाल हुआ तो नरेला क्षेत्र से आमआदमी पार्टी विधायक शरद चौहान ने ये दावा किया है किसानों के खिलाफ खड़े हुए ये कोई गांव वाले नहीं बल्कि भाजपा के कार्यकर्ता हैं।
शरद चौहान ने कहा कि उन्होनें खुद मौके पर जाकर जायज़ा लिया और इसलिए वो आश्वस्थ है कि उधम कर रहे लोग भाजपा के कार्यकर्ता हैं और पुलिस ने उन्हें इसलिए आराम से वहां जाने दिया। नकारी के लिए आपको बता दें कि सिंघु बॉर्डर नरेला विधानसभा क्षेत्र में ही है..