Sunday, March 30, 2025
spot_img
Homeअपराधफरीदाबाद में दुकानदार पर हुआ हमला

फरीदाबाद में दुकानदार पर हुआ हमला

जय प्रकाश भाटी, संवाददाता

दिल्ली एनसीआर।। फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में 100 फुट रोड स्थित डोमिनोज पिज़्ज़ा हट के पास एक दुकान मालिक पर अज्ञात हमलावरों ने चाकू से हमला कर दिया हमला करने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए वही घायल को बल्लभगढ़ के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है और पुलिस को सूचना कर दी गई।

तस्वीरों में दिखाई दे रहा यह नजारा बल्लभगढ़ के सरकारी अस्पताल का है जहां पर एक युवक को घायल अवस्था में लाया गया परिजनों की मानें तो घायल की दुकान बल्लभगढ़ सॉफ्ट रोड पी जाट के पास जहां पर कुछ अज्ञात हमलावरों ने दुकान मालिक पर चाकू से हमला कर दिया। जिसके बाद आनन-फानन में घायल को अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया है।

हालांकि परिजनों का कहना है अस्पताल में इलाज चल रहा है और पुलिस को सूचना दे दी है। वहीं अस्पताल के डॉक्टर के माने तो एक युवक उनके पास घायल अवस्था में पहुंचा है जिस पर लगभग चाकू से दो बार उसके पैर पर किए गए हैं। घायल का इलाज कर दिया है और पुलिस को भी सूचना दे दी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments