शिवानी मोरवाल, दिल्ली दर्पण टीवी
दिल्ली। दिल्ली में उपचुनावों की तैयारी जोरो शोरो पर है आपको बता दें कि वार्ड न. 62 से आम आदमी पार्टी की तरफ से सुनीता मिश्रा को उम्मीदवार के रुप में चुना गया है। 8 फरवरी को उपचुनावों के नमांकन प्रक्रिया के लिए विधायक बंदना कुमारी सहित तमाम पार्टी कार्यकर्ता सुनीता मिश्रा का हौसला बढानें पहुंचे।
बता दें कि सुनीता मिश्रा शालीमार गांव की स्थानीय निवासी है और कई सालों से आप की कार्यकर्ता भी है। सुनीता मिश्रा ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने बहुत ही विश्वास के साथ इस उपचुनाव की जिम्मेदारी मुझे दी है और मैं पूरी कोशिश करुंगी की पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं की विश्वास को पूरा करते हुए इस सीट को आप की झोली में डालू।
जब सुनीता मिश्रा से पूछा गया की इस चुनाव में वो किस पार्टी को अपने सामने दीवार के रुप में देखती है तो उन्होंने कहा कि मैं किसी को अपने सामने दिवार के रुप में नहीं देख रही। आम आदमी पार्टी सबसे अलग है और सबसे आनोखी है, जो हमेशा लोगों की उम्मीदों पर खरी उतरेगी।