Friday, November 22, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़श्री राम जन्मभूमि निर्माण निधि की टीम पहुंची बल्लभगढ़

श्री राम जन्मभूमि निर्माण निधि की टीम पहुंची बल्लभगढ़

जय प्रकाश भाटी, संवाददाता

दिल्ली एनसीआर।। श्री राम जन्म निर्माण निधि समिति द्वारा राम जन्म मंदिर निर्माण में सहयोग करने के लिए विश्व हिंदू परिषद की टीम अपने अभियान के तहत बल्लभगढ़ की सब्जी मंडी में व्यापारियों के बीच पहुँची जहा पूरी टीम का जोरदार स्वागत किया गया और जय श्रीराम का घोष किया गया। इस मौके पर हरियाणा के केबिनेट मंत्री मूलचन्द शर्मा के भाई टिपरचंद शर्मा भी मौजूद रहे।


दिखाई दे रहे हैं यह दृश्य बल्लभगढ़ की सब्जी मंडी के हैं जहां आज श्री राम मंदिर निर्माण समिति टीम  का व्यापारियों ने स्वागत किया । इस अवसर पर लोगों ने श्रद्धा भावना से जय श्री राम का घोष करते हुए यथाशक्ति अपना योगदान मंदिर निर्माण के लिए दिया। इस टीम में झांसी से विश्व हिंदू परिषद के पांच राज्यों के क्षेत्रीय संगठन मंत्री मुकेश कुमार पहुंचे थे। जहां उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान श्री राम के मंदिर को बनाने में पर चढ़कर सहयोग करने की अपील की उनकी टीम देश के पांच लाभ गांव तक जाएगी। उन्होंने बताया इस अभियान के चलते देशभर में 15 जनवरी से  27 फरवरी तक करीब 5 लाख गांवों और लगभग 11 करोड़ हिंदू परिवारों से यह टीम घर-घर जाकर संपर्क करेगी ताकि सभी के सहयोग से श्री राम मन्दिर काम हो गया निर्माण हो सके धर्म राज्य की स्थापना में सभी की हाजरी भगवान श्री राम के चरणों में लग सके।

उन्होंने बताया कि सहयोग राशि के लिए 10 रुपए से लेकर हजार रुपए तक के कूपन उपलब्ध है इसके अलावा कोई ज्यादा धनराशि देना चाहता है तो वह चेक से सहयोग राशि दे सकता है । वही कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा के बड़े भाई एवं वरिष्ठ भाजपा नेता टिपर चंद ने सभी लोगों से बढ़-चढ़कर सहयोग करने की अपील की ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments