डिम्पल भारद्वाज, संवाददाता
दिल्ली।। मेट्रो जल्द ही पूरी तरह कैशलेस होने जा रही है। इस बदलाव के बाद यात्रियों को क्यूआर कोड (QR Code) के जरिए किराए का भुगतान करना होगा। इसके लिए दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) के सभी स्टेशनों पर लगे ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन (AFC) गेट को अपग्रेड करने का काम भी शुरू हो गया है.
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने बताया कि कोरोना संक्रमण (Covid-19) से बचाव के मद्देनजर डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) को बढ़ावा देने के लिहाज से ये फैसला किया गया है। इसी के चलते सबसे तेज पेमेंट करने के तरीके क्विक रिस्पॉन्स (QR Code) को लागू किया गया है। अभी तक दिल्ली में केवल हवाई अड्डा एक्सप्रेस लाइन पर QR कोड से पेमेंट का इस्तेमाल किया जा रहा है। लेकिन अब मेट्रो में इसी से पेमेंट की जाएगी.
जानकारी के अनुसार, शुरुआत में क्यूआर कोड सिस्टम दिल्ली मेट्रो के 9 कॉरिडोर पर उपलब्ध होगा, जो 314 किलोमीटर और 245 स्टेशनों तक फैला हुआ है. DMRC के आंकड़े बताते हैं कि तकरीबन 2.86 मिलियन लोग रोजाना मेट्रो में सफर करते हैं. और वित्तीय वर्ष 2019-20 में कुल 100 करोड़ लोगों ने मेट्रो में सफर किया है.