Sunday, December 29, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़फरीदाबाद में कैबिनेट मंत्री का दौरा

फरीदाबाद में कैबिनेट मंत्री का दौरा

जयप्रकाश भाटी, संवाददाता

दिल्ली एनसीआर।। बल्लभगढ़ हरियाणा कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने आज बल्लभगढ़ जॉन के नगर निगम का दौरा किया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की । बैठक के दौरान बल्लभगढ़ में हो रहे विकास कार्यों के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली । इतना ही नहीं पानी की समस्या को लेकर अधिकारियों में जमकर फटकार लगाई ।


वही कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ के मशहूर पथवारी मंदिर का सौंदर्य करण करने को लेकर अधिकारियों के साथ दौरा भी किया।

कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि बल्लभगढ़ ऐतिहासिक नगरी है और खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब बल्लभगढ़ में रैली करने के लिए आए थे तो पथवारी मंदिर को हाथ जोड़कर नमन करने के बाद रैली की थी ऐसे ऐतिहासिक पथवारी मंदिर का सौंदर्य करण कराने के लिए खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा कहां गया है। इतना ही नहीं बल्लभगढ़ विधानसभा में हो रहे चौमुखी विकास के लिए परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments